Gold Silver Price: शिखर पर पहुंचे सोने और चांदी के दाम, आज के भाव जानकर रह जाएंगे हैरान

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जहां देश की अर्थव्यवस्था नीचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी आती जा रही है। आम आदमी की जद से (Gold and Silver Price) सोने और चांदी दोनों ही दूर जा रहे हैं। इसकी वजह घरेलू बाजार में सोने के दामों का नये शिखर (Gold Price at all time high) पर पहुंचना है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 1365 रुपये बढ़ गये। वहीं चांदी के दाम पहली बार 72 हजार के पार 72726 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। जानकारों के अनुसार, सोने और चांदी के रिकॉर्ड तोड तेजी की वजह बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से सोने की सेफ इन्वेस्टमेंट (Safe Investment) में इजाफा होना है।
दरअसल, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। बुधवार को सोने के भाव 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये हैं। इससे पहले मंगलवार को ये दाम 54,816 रुपये प्रति दस ग्राम थे। जिनमें 1365 रुपये प्रति दस ग्राम बड़ी तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलोग्राम चांदी के दाम 66,754 रुपये से बढ़कर 72,726 रुपये हो गये। इसकी वजह चांदी में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 5972 रुपये की जोरदार तेजी आना है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया
इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव 2020 डॉलर प्रति औंस से पार जा चुका है। वहीं अमेरिकी सोने की वायदा कीमत की बात करें तो यहां 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2.039 डॉलर पर बंद हुआ। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS