Today Gold and Silver price : सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी की बढ़ी चमक

Today Gold and Silver price : सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी की बढ़ी चमक
X
। देश में सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आने वाली खबरों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने की मिल रही है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना लगातार सस्ता हो रहा है।

नई दिल्ली। देश में सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आने वाली खबरों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने की मिल रही है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना लगातार सस्ता हो रहा है। इन्हीं संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद आई तेजी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। 10 ग्राम सोने के दाम 45 रुपये तक बढ़ गए। हालांकि, इस दौरान डिमांड बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में 407 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद ने भविष्य की वैश्विक आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं में सुधार किया है जबकि अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी को लेकर औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। वह जनवरी में अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे। इससे ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ की उम्मीदें बढ़ गई है। हालांकि, नरम मौद्रिक नीति और महंगाई का खतरा अब भी सोने के पक्ष में है। डॉलर में नरमी के बावजूद पिछले महीने सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर दो साल के निचले स्तर पर आ गया था।

दिल्ली में सोने का आज का रेट-

​राजधानी दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 45 रुपये बढ़कर 48,273 रुपये पर आ पहुंच गए हैं। इसके पहले सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद यह 48,228 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1812 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

चांदी 407 रुपये महंगी हुई-

एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 407 रुपये महंगी हो गई। इसके दाम बढ़कर 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। इसके पहले सोमवार के कारोबारी स​त्र में चांदी का भाव 58,973 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.24 डॉलर प्र​ति औंस रहा।

Tags

Next Story