Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, ये हैं आज के भाव

Gold and Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, ये हैं आज के भाव
X
सोने के भाव में 614 रुपये प्रति 10 और चांदी में 1799 रुपये प्रति किलोग्राम की हुई कटौती।

इंटरनेशनल मार्केट में भारतीय रुपये में आई मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी पडा है। इसी की वजह से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 614 रुपये गिर कर 52,314 पर आ गये हैं। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1,799 रुपये की गिरावट आई है। जानकारों का दावा है कि ग्लोबल करेंसी में उठापटक की वजह से सोने और चांदी में भाव में उतार-चढ़ाव आ रहा है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो सोने के भाव में एक बार फिर से बडी गिरावट आ सकती है।

यह है सोने और चांदी के भाव

दरअसल, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव 52,928 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 52,314 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गये हैं। सोने के दामों में 614 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की बात करें तो 1 किलोग्राम चांदी के दाम 73,001 रुपये से गिरकर 71,202 रुपये पर आ गए हैं। चांदी की कीमतों में 1,799 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 66356 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये हैं।

एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगले कुछ दिनों तक करेंसी में उठा पटक के बीच सोने की कीमतों पर दबाव बढ सकता है। इस शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। कॉमेक्स पर सोना 1,970 डॉलर प्रति औंस के करीब आ गया है। डॉलर में रिकवरी से कीमतों पर दबाव है। US के अच्छे मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों से सोने पर दबाव है।

Tags

Next Story