Gold and Silver Price: सोने के दामों में आया उछाल, फिसली चांदी, जानिए क्या हैं भाव

Gold Rate: सोने चांदी की बढत डिमांड के साथ ही दाम भी आसमान छूने लगे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही Gold 50 हजार रुपये के पार हो सकता है। इसकी वजह सोने में लगातार आ रहा उछला है। ऐसे में घरेलू सर्राफा बाजार में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 237 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। इस उछाल से दिल्ली में सोने का भाव 49,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं सोना पिछले सत्र में 48,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि बाजार में चांदी के हाजिर भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है।
सोने की बढत और चांदी के दामों में हुई गिरावट के बाद चांदी के दाम 740 रुपये की कटौती के बाद 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं। गौरतलब है कि पिछले सत्र में गुरुवार को Silver Price 49,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो शुक्रवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1787.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.01 प्रतिशत या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 1775.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने-चांदी के घरेलू वायदा भाव की बात करें, तो इनमें शुक्रवार शाम गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव शुक्रवार शाम 0.20 फीसद या 98 रुपये की गिरावट के साथ 48,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, शुक्रवार शाम एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.19 फीसद या 95 रुपये की गिरावट के साथ 49,109 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS