Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के भाव

सप्ताह के पहले दिन तेजी पर पहुंचने के बाद अगले ही दिन यानि मंगलवार को सोने के दाम फिसल गये। आज देशभर के सर्राफा बाजारों में (Gold Silver Price) सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। जिसके बाद सोना 20 रुपये सस्ता होकर 48534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि सोमवार को 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इसमें हल्की गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के अनुसार, ibja देशभर के 14 सेंटरों से (Gold and Silver) सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं । इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। वहीं देहरादून में सोना पहली बार 50 हजारी देहरादून सर्राफा बाजार में सोमवार को पहली बार ऐतिहासिक रूप से 24 कैरेट सोना 710 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 50 हजार 120 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग डेढ़ साल बाद प्रति किलोग्राम 50 400 रुपये हो गई थी। इस प्रकार, दोनों धातु पचास हजारी के (Record) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं थी।
जानिए क्या है गोल्ड 999
अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो उसमें हालमार्क वाली ज्वैलरी पर (Hallmark) हॉलमार्क का निशान ही देखकर लें। इसके साथ ही कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हॉलमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 प्रतिशत है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS