Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, यह है आज का भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, यह है आज का भाव
X
विदेशी बाजारों में लगातार गिरती सोने की कीमतों का घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा असर। सोने और चांदी दोनों ही फिसले।

अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर चल रही अनिश्चितता के चलते विदेशी बाजारों के साथ ही भारतीय घरेलू बाजार में सोने चांदी प्रभावित हो रहे हैं। हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को भी सर्राफा मार्केट में इसका असर दिखाई दिया। जिसके चलते सोने और चांदी दोनों के ही दामों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां चांदी के दामों में 1126 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। वहीं प्रति 10 ग्राम सोने पर 268 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एक्सपर्टस का दावा है कि सोने और चांदी के दामों में हाल में चल रही उठा पटक दिसंबर में ऊंचाई छू सकती है। यानि सोने का दिसंबर तक महंगा हो सकता है। वहीं दिवाली के बाद ही यहां सोने के दाम 52000 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो सकते हैं।

यह हैं सोने और चांदी के भाव

दरअसल, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की नई कीमतों की बात करें तो यहां सोने के दाम 268 रुपये गिरकर 50,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गये हैं। जबकि चांदी के दामों 1126 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद मंगलवार को चांदी के दाम 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये है। वहीं सोमवार को चांदी के दाम 63,315 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

नवंबर में मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका

सोने और चांदी के दामों तें लगातार आ रही तेजी को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री का प्लान बनाया है। नवंबर माह में सॉवरेन गोल्ड की बिक्री की जाएगी। इस तरह से लोग सस्ते दामों पर सोना ले सकते हैं। वहीं आरबीआई के प्लान के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के बचे 5 महीनों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का 5 बार मौका मिलेगा। बता दें कि इससे पहले लोगों को यह मौका 12 अक्टूबर 2020 को मिला था। अब अगला मौका नवंबर 2020 में मिलेगा।

Tags

Next Story