Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए आज के भाव

इंटरनेशनल बाजार में उठा पटक के बीच महीने की पहली तारीख को (Gold and Silver Rate) सोने और चांदी के दामों में भारी तेजी आई है। इसका असर भारतीय घरेलू बाजार पर भी पडा है। जहां दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम (Gold Price) सोने के भाव 418 रुपये तक बढ़ गये हैं। वहीं, इस दौरान (Silver Price) चांदी के भाव में 2,246 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का दावा है कि इसमें लगातार बढत बनी रह सकती है।
आज के सोने और चांदी की कीमतें
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में (Gold Price) सोने का भाव 418 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया। जिसके बाद 10 ग्राम सोने के दाम 52,545 रुपये से बढ़कर 52,963 रुपये हो गये हैं। वहीं चांदी के दामों की बात करें तो (Silver Price) चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम 2,246 रुपये की तेजी आ गई है। जिसके बाद चांदी के दाम 72,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये हैं। वहीं गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद चांदी का भाव 70,547 रुपये प्रति किलोग्रम पर बंद हुआ था।
अर्थव्यवस्थाओं के आर्थिक आंकड़ों में कमजोर रहने की वजह से सोने-चांदी (Gold Silver Price Today)के दामों में तेजी आई है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर डॉलर के समर्थन से सोने की कीमतें लगभग दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही विदेशी बाजारों में सोना 1,968.98 (Gold Spot Price) डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS