Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, जानिए आज के यह रहे भाव

अमेरिकन डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के चलते लगातार दूसरे दिन यानि मंगलवार को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 137 रुपये की गिरावट आई है। वहीं चांदी के दामों में तेजी दर्ज की गई है। एक किलोग्राम चांदी के दाम 475 रुपये तक बढ़ गये हैं। एक्सपर्टस का दावा है कि अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी के दामों में अस्थितरता बनी रह सकती है। राहत पैकेज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच टेंशन बरकरार रहने से सोने को निचले स्तर पर सपोर्ट मिलेगा।
यह है सोने और चांदी के आज के दाम
दरअसल, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की नई कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने का भाव 137 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया है। जिसके बाद 10 ग्राम सोने के दाम 51,108 रुपये पर आ गये हैं। इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने के दाम 51,245 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को सर्राफा बाजार में चांदी के दामों में 475 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। जिसके बाद चांदी के दाम 62,173 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 62,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये हैं।
वहीं बता दें कि देश में सबसे ज्यादा गोल्ड स्मगलिंग-सोना की तस्करी आमतौर से बिस्किट के रूप में ही होती रही है, लेकिन समय के साथ कई तरकीबें अपनाई गई हैं। कम क्वांटिटी में तस्करी के लिए कैरियर सोने के बिस्किट निगलने की ट्रिक अपना चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS