Gold and Silver Price: 50 हजार के पार हुआ सोना, चांदी ने भी लगाई ऊंची छलांग, जानिए आज के भाव

इंटरनेशनल बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आने के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामों में भारी इजाफा हुआ है। वहीं 62000 प्रति किलो के दाम को पार कर चुकी (Silver Price) चांदी में सिर्फ 69 रुपये की कटौती हुई है। गुरुवार को सोने के दाम 502 रुपये की लंबी छलांग के साथ 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गये। वहीं सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
दरअसल, गुरुवार को (Gold Rate) सोने के दाम 50 हजार रुपये को पार कर 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये। वहीं पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जो बुधवार को 62,829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 502 रुपये की तेजी के साथ 51,000 रुपये की नयी ऊंचाई को छू गई है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,875 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। जबकि चांदी का भाव 22.76 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ाई है। वहीं वायदा बाजार की बात करें तो गुरुवार को चांदी की कीमत 373 रुपये के उछाल के साथ 61,488 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 373 रुपये अथवा 0.61 प्रतिशत के उछाल के साथ 61,488 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS