Today Gold and Silver Price : सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर, आज गिरे दाम, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज भी गिरावट जारी है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच इंडियन मार्केट में सोना सस्ता हो गया है। सोमवार को MCX पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2 महीने के निचले स्तर 46,970 प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी (Silver Price Today) का भाव 0.26 फीसदी बढ़कर 68,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,731 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,777.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी की कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,201 रुपये प्रति किलो हो गई। MCX में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 251 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,201 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,843 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.17 डालर प्रति औंस हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS