Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले जानें अपने शहर के नए रेट

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले जानें अपने शहर के नए रेट
X
भारतीय बाजार में 30 अगस्त 2022 भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। अगर आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपको अच्छी डील मिल सकती है। इस रिपोर्ट में देखें सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट...

Gold Silver Price Today 30 August 2022: अगर आप सोना और चांदी (gold and silver) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो 30 अगस्त आपके लिए खरीदारी का बेस्ट दिन रहेगा। बीते एक महीने की कीमतों में सोना आज अपने निम्नतम स्तर पर है। बीते दो दिनों से गिरावट के बाद भारतीय बाजार में मंगलवार को भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोल्ड 60 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 51,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। दामों में तेजी के बावजूद सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर 49 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ चांदी का रेट 54,365 रुपये प्रति किलो पर खुला। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 51,265 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 54,316 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.24 फीसदी यानी 4.24 डॉलर की कमजोरी के साथ 1735.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 0.37 फीसदी यानी 0.07 डॉलर की कमजोरी के साथ 18.72 डॉलर प्रति औंस पर है।

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव

चेन्नई: 52250 रुपए प्रति 10 ग्राम

मुंबई: 51540 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली: 51690 रुपए प्रति 10 ग्राम

कोलकाता: 51540 रुपए प्रति 10 ग्राम

बैंगलुरू: 51590 रुपए प्रति 10 ग्राम

हैदराबाद: 51540 रुपए प्रति 10 ग्राम

केरल: 51540 रुपए प्रति 10 ग्राम

अहमदाबाद: 51590 रुपए प्रति 10 ग्राम

लखनऊ: 51690 रुपए प्रति 10 ग्राम

पटना: 51570 रुपए प्रति 10 ग्राम

नागपुर: 51570 रुपए प्रति 10 ग्राम

विशाखापट्टनम: 51540 रुपए प्रति 10 ग्राम

अपने मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए भी सोने और चांदी के रेट पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं।

Tags

Next Story