Gold Price: औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानें अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा भाव

Gold Price: औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानें अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा भाव
X
अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज अच्छा मौका है। सोना आज सस्ता हुआ है। आगे खबर में कैरेट के हिसाब से गोल्ड के रेट चेक करें।

Gold Silver Price Today 15 March 2023: लगातार दो दिन तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने ने गिरावट के साथ कारोबार किया है। सोना आज के दिन सस्ता हुआ है, लेकिन चांदी की कीमत में उछाल जारी है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन, बुधवार 15 मार्च 2023 को सोना 104 रुपये की गिरावट से 57500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ज्वेलरी वाला 22 कैरेट सोना 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, चांदी आज के दिन भी 188 रुपये महंगी हुई है। इसके बाद एक किलो चांदी 66364 रुपये के हिसाब से बिक रही है।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 57500 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 57271 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 43125 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 33638 रुपये प्रति 10 ग्रा

शहर22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्रामचांदी प्रति किलो

नई दिल्ली

53200 रुपये

69000 रुपये

मुंबई

53050 रुपये

69000 रुपये

कोलकाता

53050 रुपये

69000 रुपये

चेन्नई

53800 रुपये

72500 रुपये

Tags

Next Story