Gold Silver Price: आज ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका, सोना-चांदी हुआ सस्ता

Gold Silver Price: आज ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका, सोना-चांदी हुआ सस्ता
X
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी सस्ता हुआ है। ग्राहकों के लिए गोल्ड में निवेश और ज्वेलरी खरीदने का अच्छा मौका है।

Gold Silver Price Today 2 March 2023: बीते दिन की बढ़त के बाद आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी ने सुस्ती के साथ कारोबार किया है। सोने-चांदी की कीमत में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। बावजूद इसके सोना 56000 के पार कारोबार कर रहा है। आगे जानें कैरेट के हिसाब से ताजा रेट।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज 2 मार्च 2023 गुरुवार के दिन सोने की कीमत 74 रुपये गिरावट के बाद 56066 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गई है। ज्वेलरी वाला 22 कैरेट सोना 51356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। एक किलो चांदी 335 रुपये सस्ती होकर 63911 पर बनी हुई है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रेट चेक करें।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 56066 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 55842 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 51356 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 42049 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 32798 रुपये प्रति 10 ग्राम

प्रमुख शहरों में सोने के लेटेस्ट भाव 10 ग्राम

दिल्ली: 56600 रुपये

मुंबई: 56450 रुपये

चेन्नई: 57200 रुपये

कोलकाता: 56450 रुपये

बेंगलुरु: 56500 रुपये

अहमदाबाद: 56500 रुपये

हैदराबाद: 56450 रुपये

घर बैठे चेक करें सोने-चांदी का भाव

आप फोन पर ही ऑनलाइन सोना और चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए आपको 22 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको दामों की जानकारी मिल जाएगी। आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह और शाम के समय सोना-चांदी की नई रेट लिस्ट जारी होती है।

Tags

Next Story