Gold Silver Price: सोने के रेट उच्चतम स्तर पर पहुंचे, चांदी महंगी, जानें कैरेट के हिसाब से ताजा भाव

Gold Silver Price 20 January 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में हल्की गिरावट के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। सोना आज अपने उच्चतम स्तर 56990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी आज 1000 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज सोना 320 रुपये बढ़ते के बाद अपने नए पीक रेट 56990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसी सप्ताह के शुरुआती दिनों में सोने ने 56800 रुपये प्रति 10 ग्राम हाई को भी टच किया था। 56990 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का नया पीक रेट है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना 64000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भी पहुंच सकता है। चांदी आज के दिन 1065 रुपये महंगा होने के बाद 68509 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.36 डॉलर तेजी के बाद 1909.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 0.51 डॉलर की गिरावट के बाद 23.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
कैरेट के हिसाब से सोने के दाम
24 कैरेट: 56990 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट: 56762 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 52203 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट: 42743 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट: 33339 रुपये प्रति 10 ग्राम
घर बैठे चेक करें सोने-चांदी का भाव
डिजिटल के दौर में आप अपने मोबाइल पर ही लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही, आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए फीसदी की गिरावट के बाद 1787.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड हो रहा है। चांदी 0.8 फीसदी सुस्ती के बाद 23.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। बता दें कि सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो बार सोने-चांदी के भाव जारी किए जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS