Gold Silver Price: सोने और चांदी में गिरावट जारी, जानिए आज का भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी में गिरावट जारी, जानिए आज का भाव
X
सोने और चांदी के भाव में आज भी आई गिरावट। सोने की चमक कम होने के साथ ही फिसली चांदी।

सोने और चांदी के भाव में डिमांड घटने की वजह से मंगलवार से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 48075 रुपये पर आ गया। जबकि सोमवार सुबह यह 48300 के स्तर पर था, बाद में 200 रुपये और गिरकर यह 48100 पर आ गया था। वहीं आज चांदी भी 572 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।

वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 47882 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 44037 और 18 कैरेट का 36056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के अनुसार, ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

ज्वैलरी ही खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

Tags

Next Story