Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, 3000 रुपये गिरी चांदी

Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, 3000 रुपये गिरी चांदी
X
सोने के दामों में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी में आई 3000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट।

पिछले एक हफ्ते में (Gold and Silver Price) सोने और चांदी के दामों में तेज बढोतरी के बाद बुधवार को इस पर विराम लगा गया है। वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद आज सोने के दाम 600 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा और चांदी 3000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर घट गई है। जानकारों का दावा है कि अमेरिकी डॉलर (US Dollar) में लौटी मजबूती की वजह से विदेशी बाजारों में (Gold Silver Price Fall) सोने के दाम गिर गये हैं। जिसका असर बुधवार को घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है।

यह हैं आज के सोने और चांदी के दाम

दरअसल, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले (Gold Price) सोने का भाव 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं (Silver Price) चांदी की बात करें तो इसमें भी 3000 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती हुई है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 72,562 रुपये से गिरकर 69,450 रुपये पर आ गये है। जबकि मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 67135 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये है।

अभी जारी रह सकती है सोने चांदी के दामों में उठा पटक

जानकारों का दावा है कि सोने में अस्थिरता बहुत ज्यादा बनी हुई है और यह अभी आगे जारी रह सकती है। वहीं निवेशकों की नजरें अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के मिनट्स पर टिकी हुई हैं। फेड के मिनट्स बुधवार देर रात जारी होंगे। जिसके बाद गुरुवार को भारतीय घरेलू बाजार में इसका बडा उतार चढाव देखने को मिल सकता है।

Tags

Next Story