Gold-Silver Price Today: सोने के रेट में आई गिरावट, चेक कीजिए ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: भारतीय बाजारों में सोने-चांदी के रेट (Gold and Silver Rates) में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को उस दिन का इंतजार होता है, जब सोने-चांदी के रेट में गिरावट हुई है। इस बीच ग्राहकों के लिए एक खुशी की खबर है, आज यानी 18 मई को सोने-चांदी के रेट में गिरावट (Fall in Gold Rate) हुई है। ऐसे में अगर आप गहने खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें कि सोने और चांदी के रेट में हर दिन उतार-चढ़ाव होता है। आज सोने की कीमत में 600 रुपये की गिरावट देखी गई है। वहीं, आज भारत में चांदी की कीमत 71.7 रुपये प्रति ग्राम है।
सोना खरीदने के लिए बेहतर मौका
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने जल्द ही गहने नहीं खरीदें, तो आपको पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं आएगा क्योंकि सोने चांदी के रेट जल्द ही बढ़ने वाले हैं। बता दें कि देश के 22 कैरेट यानी 10 ग्राम के लिए सोने की दरों में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में कीमतों में 140 रुपये की गिरावट आई है। नए भाव के आने के बाद 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 61,070 रुपये पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 55,940 रुपये है।
यहां पढ़िए सोने का ताजा रेट
दिल्ली (Delhi) में 24 कैरेट सोने का दाम 62,060 रुपये पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने का दाम गिरकर 56,900 रुपये हो गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव 61,910 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 56,750 रुपये पर आ गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,910 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,750 रुपये हो गया है। तमिलनाडु की राजधानी में चेन्नई (Chennai) में आज 24 कैरेट सोने कीमत 52,285 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 47,927 रुपये पर आ गया है।
मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं सोने का रेट
बता दें कि आप अपने घर में बैठे-बैठे भारत में सोने की रेट का पता कर सकते हैं। भारतीय बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा। कॉल करने के कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए कीमत की जानकारी आ जाएगी।
ये भी पढ़ें...ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, The Kerala Story से हटा बैन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS