Gold-Silver Price: सोने-चांदी के भाव में फिर आई भारी गिरावट, जानिए कितने गिरे दाम

सुबह होते ही देश के बड़े शहरों में सोने और चांदी का करोबार शुरू हो गया है। गुरुवार, 2 जून 2022 को सोना और चांदी दोनों ही निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। गुरुवार को सोने की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट है। 22 कैरेट सोने की कीमत 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो इससे पहले 47,750 रुपये थी। इस बीच 24 कैरेट सोना 280 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 51,820 है जो पहले 52,100 रुपये थी।
चेन्नई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 520 रुपये की गिरावट के साथ 47,400 रुपये पर है। और वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 51,710 रुपये पर टीका है। वहीं कोलकाता में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,500 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम का भाव 51,820 रुपये है।
हालांकि चांदी 123 रुपये की गिरावट के साथ 60,834 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 60,957 रुपये प्रति किलोग्राम थी। आपको बता दे कि उत्पाद शुल्क (Excise duty) , मेकिंग चार्ज (Making Charge) और राज्य कर (State Tax) जैसे कुछ मापदंडों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए सोने की कीमत अलग-अलग होती है।
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर (BIS CARE) ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS