Gold Price Today 24 January: क्या है अलग-अलग शहरों में आज सोने और चांदी के दाम, यहां जानिए...

Gold Price Today 24 January: क्या है अलग-अलग शहरों में आज सोने और चांदी के दाम, यहां जानिए...
X
Gold Silver Price Today 24 January 2022:देश के ज्यादातर शहरों में सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग होती है। आइए बताते हैं कि सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Price) अलग-अलग शहर के बताते हैं...

देश में हर दिन चांदी (Today Silver Price) और सोना (Today Gold Price) के दामों में थोड़ा बहुत बदलाव होता रहता है। आज यानी 24 जनवरी 2022 को 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) तेजी से 50 रुपये बढ़ा हैं। ऐसे में 22 कैरेट में 47,520 रुपये और 24 कैरेट 49,520 रुपये की कीमत में बिजनेस हो रहा है। जबकि चांदी की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये लगातार 1 किलो में 64,400 रुपये में बिक रहा है। देश के ज्यादातर शहरों में सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग होती है। आइए बताते हैं कि सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Price) अलग-अलग शहर के बताते हैं...

मेट्रो शहरों में चांदी-सोने के दाम

  • दिल्ली में 22 कैरेट 47,790 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोना 52,090 रुपये है।
  • मुबंई में 22 कैरेट 47,520 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोना 49,520 रुपये है।
  • चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,870 रुपये और 24 कैरेट सोना 50,040 रुपये है।
  • दिल्ली और मुंबई में 1 किलो चांदी का भाव 69,000 रुपये है।
  • कोलकाता में चांदी की कीमत 64,900 रुपये है।
  • चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में चांदी का दाम 68,800 रुपये है।
  • वायदा मार्केट में सोना और चांदी

घरेलू वायदा मार्केट में चांदी ओर सोने के दाम में गिरावट आई है। आकड़ो की मानें तो बीते हफ्ते के व्यापारी लास्ट दिन में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 131 गिरे। ऐसे में सोना प्रति 10 ग्राम 48,249 रुपये में बंद हुआ। वहीं, अगर कारोबारी साप्ताहिक तौर पर देखा जाए तो सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 469 रुपये इजाफे के साथ है। जबकि प्रति 1 किलोग्राम चांदी के दाम 573 रुपये की गिरावट में देखी गई। ऐसे में 1 किलोग्राम 64,806 रुपये है। वहीं, कारोबारी सप्ताह में चांदी के दाम 3,200 रुपये तेजी से बढ़ रहा है।

Tags

Next Story