Gold Silver Price Today: महानवमी के दिन चांदी हुई 4000 रुपये महंगी, सोना पहुंचा 51000, जानें आज के भाव

Gold Silver Price Today: महानवमी के दिन चांदी हुई 4000 रुपये महंगी, सोना पहुंचा 51000, जानें आज के भाव
X
भारतीय सर्राफा बाजार में आज रामनवमी के दिन सोने और चांदी के भाव ( gold silver price) तेजी के साथ आसमान छू रहे हैं। 10 ग्राम सोना 51000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है जबकि चांदी आज के दिन में ही 4000 रुपये महंगी हुई है।

Gold and Silver Price 4 October 2022: आज रामनवमी (Ram Navami) के दिन भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सोने और चांदी के भाव ( gold silver price) आज तेजी के साथ आसमान छू रहे हैं। 10 ग्राम सोना 51000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है जबकि चांदी आज के दिन में ही 4000 रुपये महंगी हुई है। आगे जानें आज के ताजा भाव...

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार 4 अक्टूबर के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 782 रुपये महंगा होकर 51169 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। चांदी के प्रति किलो रेट में 3,827 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी तेजी के बाद एक किलो चांदी की कीमत 61144 हो गई है। भारी तेजी के बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5085 रुपये ही सस्ते में मिल रहा है। वहीं, चांदी भी अपने उच्च रेट से 14864 रुपये सस्ती बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि रामनवमी के अवसर पर लोग बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज मार्केट में डिमांड और रेट दोनों बढ़े हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.90 फीसदी की उछाल के बाद 1,695.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 8.46 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 20.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

कैरेट के हिसाब से सोने के दाम

24 कैरेट: 51169 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट: 50964 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: 46871 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट: 38377 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट: 29934 रुपये प्रति 10 ग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

अब आप अपने घर बैठकर ऑनलाइन ही सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं।

Tags

Next Story