Gold Silver Price Today: महीने के पहले दिन सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, आज खरीदने पर मिलेगी भारी छूट

Gold and Silver Price 1 September 2022: अगस्त महीने के पहले दिन आज सुबह वायदा बाजार सोना और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) में गिरावट के साथ खुला। बाजार के खुलने के साथ ही आज सोने की कीमतों (gold price) में 0.71 फीसदी जबकि चांदी की कीमतों (silver price) में 1.64 फीसदी की गिरावट आई है। बीते अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में भी सोना और चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। सोना-चांदी इन दिनों बीते कई महीनों के मुकाबले अपने निम्नतम स्तर पर है। ऐसे में अगर सोने और चांदी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट समय होगा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने ट्रेडिंग 50,202 रुपये के साथ शुरु हुई। शुरुआत में तेजी आने के बाद कुछ ही समय बाद करीब 10 बजकर 40 मिनट पर सोना 358 रुपये गिरकर 50,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा। वहीं चांदी ने 51,600 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ कारोबार शुरु किया और कुछ ही देर बाद भावों में 100 रुपये की तेजी आई। आज बाजार में चांदी के भाव 861 रुपये टूटे, जिसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 51,700 रुपये तक पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.27 फीसदी कमजोरी के साथ 1,725.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। चांदी 0.98 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 17.88 डॉलर प्रति औंस पर है। सोना और चांदी के दामों में गिरावट की प्रमुख वजह अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती, बॉन्ड यील्ड बढ़ने और चीन की खराब अर्थव्यवस्था को माना जा रहा है। कोटक सिक्योरिटी के वीपी- हेड कमोडिटी रिसर्च, रविंद्र राव ने जानकारी देते हुए सोना अपने 6 सप्ताह के निम्नतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर इसी तरह से मजबूत रहता है तो आगे कीमतों में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते दिन दूसरे सत्र में मार्केट खुलने के साथ ही चांदी क्रैश हो गया है, जिसके चलते चांदी के दामों में 1,069 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली।
अपने मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए भी सोने और चांदी के रेट पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS