Gold Silver Weekly Price: इस हफ्ते सोना-चांदी हुआ सस्ता, दिवाली से पहले खरीदारी का शानदार मौका, जानें मार्केट का हाल

Gold Silver Weekly Price: इस हफ्ते सोना-चांदी हुआ सस्ता, दिवाली से पहले खरीदारी का शानदार मौका, जानें मार्केट का हाल
X
त्योहारी महीने अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में सोना और चांदी ने भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ कारोबार किया है। सोना 682 रुपये सस्ता हुआ, जबकि चांदी के भाव 1863 रुपये कम हुए हैं।

Gold Silver Weekly Price 10 to 14 October 2022: भारतीय घरेलू बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव के बाद सोने और चांदी की कीमतों (gold silver rate) में गिरावट आई है। त्योहारों से पहले सोने के रेट (gold rate) कम होने से लोगों ने जमकर खरीदारी की। कारोबारी हफ्ते में सोना 682 रुपये सस्ता हुआ, जबकि चांदी के भाव 1863 रुपये कम हुए। आगे जानें हफ्तेभर सोना-चांदी (gold silver weekly price) ने कैसा कारोबार किया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, कारोबारी हफ्ते (10 से 14 अक्टूबर) में सोने के प्रति 10 ग्राम रेट में 682 रुपये की कटौती देखने को मिली। हफ्ते के शुरुआत में सोने ने 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम के पर कारोबार शुरू किया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 50,438 रुपये 10 ग्राम पर बंद हुआ है। इस हफ्ते चांदी के प्रति किलो रेट में 1863 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। चांदी की कीमत 58949 रुपये प्रति किलो से घटकर 56042 प्रति किलो पर आ गई है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। आईबीजीए की ओर से कारोबारी दिनों में रोजाना 2 बार सोने और चांदी के रेट जारी किए जाते हैं। अगर आप सोना और चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट समय है। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के भाव बढ़ सकते हैं।

सप्ताहभर (10 से 14 अक्टूबर) सोना चांदी के दाम

10 अक्टूबर 2022- सोना 51120 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 58949 रुपये प्रति किलोग्राम

11 अक्टूबर 2022- सोना 50736 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57614 रुपये प्रति किलोग्राम

12 अक्टूबर 2022- सोना 50755 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57104 रुपये प्रति किलोग्राम

13 अक्टूबर 2022- सोना 50869 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 57086 रुपये प्रति किलोग्राम

14 अक्टूबर 2022- सोना 50438 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 56042 रुपये प्रति किलोग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं। आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ऊपर बताएं गए दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

Tags

Next Story