Gold Silver Weekly Price: शादियों के सीजन में बढ़ी सोना-चांदी की चमक,जानें पूरे हफ्तेभर के भाव

Gold Silver Weekly Price: शादियों के सीजन में बढ़ी सोना-चांदी की चमक,जानें पूरे हफ्तेभर के भाव
X
देशभर में हो रही शादियों के बीच सोना और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते में सोना-चांदी दोनों ने तेजी के साथ कारोबार किया है।

Gold Silver Weekly Price 28 November to 2 December 2022: देशभर में हो रही शादियों के बीच सोना और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते में सोना-चांदी दोनों ने तेजी के साथ कारोबार किया है। आगे खबर में हफ्तेभर के भाव...

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, कारोबारी हफ्ते (28 नवंबर से 2 दिसंबर) में सोने के प्रति 10 ग्राम भाव में 804 रुपये की बढ़त आई है। वहीं, चांदी 2324 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। हफ्ते के पहले दिन सोने के रेट 52852 प्रति 10 ग्राम पर थे और शुक्रवार तक भाव 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। चांदी अच्छी बढ़ोतरी के बाद 62110 से बढ़कर 64434 पर पहुंच गई है। आने वाले दिनों में और अधिक तेजी के साथ कारोबार कर सकता है। सोना इस साल के अपने उच्चतम रेट 54330 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी टच कर सकता है।

सप्ताहभर (28 नवंबर से 2 दिसंबर) सोना चांदी के दाम

28 नवंबर 2022- सोना 52852 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 62110 रुपये प्रति किलोग्राम

29 नवंबर 2022- सोना 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 61685 रुपये प्रति किलोग्राम

30 नवंबर 2022- सोना 52777 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 61900 रुपये प्रति किलोग्राम

01 दिसंबर 2022- सोना 53181 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 63203 रुपये प्रति किलोग्राम

02 दिसंबर 2022- सोना 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 64434 रुपये प्रति किलोग्राम

मोबाइल पर चेक करें सोने-चांदी का भाव

रोजाना दिन में 2 बार सोना-चांदी के नए दाम जारी किए जाते हैं। आप घर बैठे ही नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके कुछ ही समय बाद आपको एसएमएस के जरिए दामों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही, आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट के जरिए भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट की जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि ऊपर बताए गए दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

Tags

Next Story