Gold Silver Weekly Price: अचानक गिरे सोना-चांदी के दाम, यहां देखें अपने शहर के लेटेस्ट भाव

Gold Silver Weekly Price: अचानक गिरे सोना-चांदी के दाम, यहां देखें अपने शहर के लेटेस्ट भाव
X
सोना और चांदी में निवेश करने का इन दिनों अच्छा समय है। इस हफ्ते भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों ही सस्ता हुआ है।

Gold Silver Weekly Price: चालू वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी महीने में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम से 55669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गिरी। आगे खबर में हफ्तेभर के सर्राफा बाजार के हाल जानिए।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारोबारी हफ्ते यानी 6 मार्च से 10 मार्च 2023 के बीच सोना 439 रुपये सस्ता हुआ है। सोमवार के दिन सोना 56108 रुपये कारोबार कर रहा था, लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन 10 ग्राम सोना 55669 रुपये पर बंद हुआ है। गुरुवार के दिन सोना सबसे कम 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। वहीं दूसरी ओर, हफ्ते के पहले दिन चांदी 64293 रुपये प्रति किलो पर थी और शुक्रवार तक दाम 61791 पर आ पहुंची। हफ्तेभर में चांदी 2502 रुपये सस्ती हुई।

शहर

22 कैरेट सोना 10 ग्राम

24 कैरेट सोना10 ग्राम

चांदी प्रति किलो

दिल्ली

52300

57040

65700

चेन्नई

52700

57490

68700

कोलकाता

52150

56890

65700

मुंबई

52150

56890

65700

मोबाइल से सोने-चांदी का भाव चेक करने का तरीका

डिजिटल के इस समय में आप फोन पर ही ऑनलाइन सोना और चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। ताजा भाव जानने के लिए आपको 22 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद SMS के जरिए आपको दामों की जानकारी मिल जाएगी। आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी कीमत चेक कर सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह और शाम को सोना-चांदी की नई रेट लिस्ट जारी होती है।

Tags

Next Story