Gold Silver Price: रुपये की कमजोरी से सोने की चमक बढ़ी, जाने सोने और चांदी के भाव

Gold Silver Price: रुपये की कमजोरी से सोने की चमक बढ़ी, जाने सोने और चांदी के भाव
X
कुल बात यह सामने आती है की आज सोने के दामों में केवल 10 रूपये की बढ़त देखी गई। चांदी के में भाव 600 रूपये की कमी दर्ज हुई।कल रात हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती से सोने के भाव में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। सोने के भाव कुछ और ऊपर आने वले कुछ दिनों में जा सकते हैं क्योंकि रूपये के मुकाबले डॉलर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती बनाये हुए है। रूपये की कमजोरी से निपटने के लिए सरकार प्रयाप्त कदम उठा रही है।

सोने और चांदी के आभूषणों की मांग हर समय बनी रहती है। बाजार में कुछ अंतराल पर थोड़ी मंदी जरूर आती है पर यह बाजार सभी परिस्थितियों में सामान्य बना रहता है। उतार चढ़ाव के बावजूद बाजार में सोने और चांदी महत्ता बानी रहती है।भारत एक काफी बड़ा देश और कहीं न कहीं सोने और चांदी के डिमांड बने रहते हैं। भारत में शादियों के अवसर कुछ समय अंतराल पर होते रहते हैं। इन कारणों से दोनों धातुओं की डिमांड मार्किट में बनी रहती है और इनकी चमक फीकी नहीं पड़ती।

आभूषणों का नाम सुनकर ही सभी महिलाओं के चेहरों पर चमक आ जाती है। महिला के लिए आभूषण आकर्षण का केंद्र होते हैं। आज के बाजार खुलते ही चांदी के भाव में 600 रूपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद चांदी के भाव 60,900 रूपये प्रति किलो पर आ गये हैं। कल चांदी के भावों में उछाल दर्ज की गई थी और 1,150 रूपये की बढ़त के बाद दाम 61,500 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे थे।

अब हम बात करेंगे पिली चमकदार और हर महिलाओं की दिलों पर राज करने वाले धातु सोने की। आज 24 कैरेट सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम में केवल 10 रूपये के उतार चढ़ाव देखे गए हैं। 24 कैरेट सोने के भाव 52,120 रूपये से 52,130 रुपये हो गए हैं। वहीं वह सोना जिसके ज्यादातर आभूषण बने होते हैं, उनके भी दामों में सामान्य रूप से केवल 10 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके साथ 22 कैरेट सोने के के दाम 47,780 रूपये से बढ़कर 47,790 रूपये हो गए हैं। ऊपर दिए गए सोने और चांदी के भाव दिल्ली के हैं, भाव राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स से ऊपर निचे होते हैं।

कुल बात यह सामने आती है की आज सोने के दामों में केवल 10 रूपये की बढ़त देखी गई। चांदी के भाव में 600 रूपये की कमी दर्ज हुई। कल रात अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती के बाद से सोने के भाव में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। आने वले कुछ दिनों में सोने के भाव कुछ और ऊपर जा सकते हैं क्योंकि रूपये के मुकाबले डॉलर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती बनाये हुए है। रूपये की कमजोरी से निपटने के लिए सरकार प्रयाप्त कदम उठा रही है।

Tags

Next Story