किसानों को बिना किसी गारंटी 3 लाख रुपये तक का लोन दे रही मोदी सरकार, ये किसान ले सकते हैं फायदा

किसानों को बिना किसी गारंटी 3 लाख रुपये तक का लोन दे रही मोदी सरकार, ये किसान ले सकते हैं फायदा
X
किसानों ने कहा लोन तो सही, लेकिन दूध के रेट भी बढ़ाने पर ध्यान दे सरकार। तभी किसानों को इस स्कीम का मिलेगा लाभ

कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर हर किसी पर पड़ा है। चाहे फिर वो कारोबारी, उद्योगपति हो या कोई किसान। ऐसे में सरकार कारोबारियों और उद्योगपतियों के लिए राहत फंड दे चुकी है। अब (Modi Government) मोदी सरकार ने किसानों के लिए भी बिना किसी गारंटी लोन की सुविध 1.60 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है, लेकिन सरकार की इस स्कीम का फायदा वही किसान ले सकेंगे। जिनका दूध सीधे तौर पर मिल्क यूनियनों द्वारा खरीदा जाता है। ऐसे किसानों को रुपये की समस्या न हो, इसके लिए सरकार ने उनके लोन की सीमा एक लाख 60 से बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक कर दी है।

देश में 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा इसका फायदा

दरअसल, सरकार की इस स्कीम का फायदा देश में 1.7 करोड़ किसान को मिल सकता है। इसकी वजह देश में 1.7 करोड़ किसानों का 230 मिल्क यूनियनों के साथ जुड़े होना है। अगर ये लोग अपना कारोबार बढाने या घाटे की भरपाई के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो उन्हें अब बिना किसी कोलैटरल के पैसा मिलेगा। इसकी पूरी गारंटी मिल्क यूनियनों (Milk Unions) के पास होगी। क्योंकि सरकार वहां से पैसा ले सकती है। जबकि अन्य किसानों के लिए यह व्यवस्था 1.60 लाख रुपये तक ही सीमित रहेगी।

देश में 7 करोड़ किसान कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

अभी देश में करीब 7 करोड़ (Kisan Credit Card) किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि देश में किसान परिवारों की संख्या 14.5 करोड़ हैं। सरकार इसे बढ़ाना चाहती है। इसी के लिए सरकार ने अब डेयरी सेक्टर से जुड़े लोगों पर दांव लगाया है। सरकार उन्हें बिना किसी गारंटी के लोन दे रही है। ताकि वह मार्केट में किसी साहूकार या फुटकर ब्याज वालों के चंगुल में न फंसे। वहीं केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि लोन के लिए आवेदन जमा करने के 15 दिन के अंदर केसीसी जारी करें। इसके साथ ही सभी बैंकों को प्रोसेंसिंग चार्ज खत्म करने के आदेश दिये गये हैं।

दूध के रेट बढ़ने की मांग कर रहे डेयरी किसान

वहीं किसान डेयरी संघ के एक सदस्य ने कहा कि सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन सरकार दूध के पैसे बढाने पर भी ध्यान दें तो किसानों को ज्यादा फायदा हो सकता है। इसकी वजह इस लोन का फायदा तभी होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान की कमाई नहीं होगी तो वह लोन कैसे भरेगा। इसके लिए दूध के रेट भी बढाने जरूरी हैं। तभी वह इस लोन का भी फायदा ले सकता है।

Tags

Next Story