Iphone Republic Day Offers : आईफोन के इन मोबाइल्स पर मिल रही 17 हजार तक की छूट, कहीं हाथ से ना निकल जाए ऑफर

Iphone Republic Day Offers : आईफोन के इन मोबाइल्स पर मिल रही 17 हजार तक की छूट, कहीं हाथ से ना निकल जाए ऑफर
X
अगर आप आईफोन लेने का मन बनाए हुए हैं तो जल्दी इन ऑफर्स का फायदा उठाएं। Maple Online and Offline Stores पर iPhone 12 series, iPhone 11 series, iPhone XR समेत अन्य आईफोन मॉडल्स पर 17000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की गई है, जो कि आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है।

नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन (Iphone) के शौकीन हैं और नया फोन लेने की फिराक में हैं तो आपके लिए यह बेस्ट समय है नया आईफोन लेने के लिए। दरअसल भारत में इन दिनों स्मार्टफोन्स (Smartphones) पर कई ऑफर्स और Discount की भरमार चल रही है। जिसके जरिए लोग दबाकर इन ऑफर्स का फायदा उठा रहे हैं। भारत में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी आईफोन भी कहीं पीछे नहीं है। आईफोन ने अपनी मार्किट और मजबूत करने के लिए इन दिनों अपने कई फोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। तो अगर आप आईफोन लेने का मन बनाए हुए हैं तो जल्दी इन ऑफर्स का फायदा उठाएं। Maple Online and Offline Stores पर iPhone 12 series, iPhone 11 series, iPhone XR समेत अन्य आईफोन मॉडल्स पर 17000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की गई है, जो कि आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है।

इन फोन्स पर मिल रही भारी छूट

iPhone 12 Pro Max (1,14,900)

Maple Online और ऑफलाइन स्टोर्स पर Apple के हालिया लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 12 Pro Max के 128GB स्टोरेज मॉडल पर 13,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 8000 रुपये डिस्काउंट के रूप में और 5000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank cards से खरीदारी पर मिल रहा है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 127,900 रुपये है, लेकिन 13 हजार की छूट के बाद यह फोन आपको महज 1,14,900 रुपये में मिल जाएगा।

iPhone 12 (1,09,100)

iPhone 12 Pro पर 3,500 का डिस्काउंट और HDFC कार्ड से खरीदारी पर 5000 का कैशेबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 117,900 से घटकर 1,09,100 रुपये हो गई है। इसी तरह iPhone 12 पर 3,000 रुपये डिस्काउंट के साथ ही 6,000 रुपये का अडिशनल कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 76,900 रुपये से घटकर 67,900 रुपये हो गई है। iPhone 12 mini पर भी 12 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। आईफोन 12 मिनी पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है और इसे आप ऑफर और डिस्काउंट मिलाकर महज 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 11 सीरीज पर भी मिल रही भारी छूट

मैपल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर iPhone 11 Pro Max पर 12,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ HDFC कार्ड से खरीदारी पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 99,900 से घटकर 85,990 रुपये हो गई है। वहीं iPhone 11 Pro पर महज 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और इसकी कीमत 79,999 से घटकर 77,999 रुपये हो गई है। iPhone 11 पर डिस्काउंट और कैशबैक मिलाकर 7500 की छूट मिल रही है और इसकी कीमत फिलहाल 48,999 से घटकर 42,499 रुपये हो गई है।

Tags

Next Story