Tech News: एंड्रॉयड और IOS फोन यूजर्स को बड़ा झटका, अब इन डिवाइस में नहीं चलेगा गूगल का ये ऐप

Tech News: पुराने एंड्रॉयड फोन और आईओएस यूजर्स को इस महीने गूगल की ओर से बड़ा झटका मिलने वाला है। गूगल कैलेंडर (Google Calendar) एप के रेगुलर यूजर के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, गूगल कुछ पुराने फोन के लिए गूगल कैलेंडर का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। केवल एंड्रॉयड फोन ही नहीं, बल्कि कंप्यूटर पर भी गूगल कैलेंडर का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं। खबर के मुताबिक, कुछ चुनिंदा डिवाइस में गूगल ने अपने कैलेंडर एप के लिए समर्थन बंद करने का ऐलान किया है और यह बदलाव दिसंबर के अंत तक लागू होगा।
इन डिवाइस में करेगा सपोर्ट
बता दें कि गूगल कैलेंडर का इंटीग्रेशन Gmail से लेकर रिमाइंडर, नोट्स और थर्ड पार्टी एप्स जैसे Teams, Zoom आदि तक में है। इसकी मदद से यूजर्स अपने इवेंट रिमाइंडर के साथ प्लान करते हैं। यदि आपके पास एक एंड्रॉयड फोन है, जिसमें एंड्रॉयड का ओरियो यानी 8.0 वर्जन है तो आपके फोन में गूगल कैलेंडर का सपोर्ट जल्द ही बंद हो जाएगा। हालांकि, एंड्रॉयड 8.0 से ऊपर के सभी वर्जन वाले यूजर्स को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एंड्रॉयड 8.0 से ऊपर के सभी वर्जन में गूगल कैलेंडर सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यदि आपके पास टैबलेट है और वह एंड्रॉयड 7.1 या इससे नीचे का वर्जन है तो उसमें भी गूगल कैलेंडर का सपोर्ट बंद हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, गूगल कैलेंडर का सपोर्ट कुछ डिवाइस में बंद होने के पीछे की वजह सिक्योरिटी को लेकर दिक्कत बताया जा रहा है, क्योंकि पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले फोन या टैब को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता। ऐसे में हैकिंग और डाटा लीक का भी खतरा है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में नहीं बिकेगी Apple वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2, जानें क्या है पूरा मामला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS