Google ने प्ले स्टोर से हटाये ये 11 App, यूजर्स को फोन से तुरंत डिलीट करने की दी सलाह

एक बार फिर गूगल ने प्ले स्टोर से 11 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। इसकी वजह इन ऐप्स को जोकर मैलवेयर ऐप्स (Joker Malware Apps) से प्रभावित बताया जा रहा है। वहीं गूगल पिछले तीन साल से इस ऐप को ट्रैक कर रही थी। चेक पॉइंट ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि इस बार हैकर्स ने जोकर मैलवेयर का नया वेरिएंट डिस्कवर किया है। यह ऐप्स के छीपा हुआ है। यह नया अपडेटेड जोर मैलवेयर डिवाइस है। जो यूजर्स की परमिशन लेकर उसे प्रीमियम ऐप्स का मेंबर बना देता है। जिसका फायदा यूजर्स ऐप की मदद से उठा लेते हैं और सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। जबकि यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती।
आप भी तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप्स
अगर आप भी नीचे दिये गये इन 11 ऐप्स में किसी का भी इस्तेमाल करते हैं तो इसको तुरंत डिलीट कर दें। इसकी वजह इन ऐप्स के जरिये हैकर्स द्वारा आपकी जानकारी चोरी करना है। इसका का दावा चेक पॉइंट ने किया है। जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इन 11 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। वहीं जिन (Android Phone Users) एंड्रॉयड यूज़र्स के फोन में ये पहले से इंस्टॉल है वह इन्हें फौरन डिलीट कर दें।
फोन में हैं ये ऐप तो तुरंत कर दें डिलीट
peason.lovinglovemessage
hmvoice.friendsms
relax.relaxation.androidsms
cheery.message.sendsms
imagecompress.android
contact.withme.texts
file.recovefiles
LPlocker.lockapps
training.memorygame
remindme.alram
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS