वायरस इंफेक्टेट हैं ये 17 ऐप्स, मोबाइल से तुरंत कर दें डिलीट,गूगल ने प्ले स्टोर से भी निकाला

वायरस इंफेक्टेट हैं ये 17 ऐप्स, मोबाइल से तुरंत कर दें डिलीट,गूगल ने प्ले स्टोर से भी निकाला
X
वायरस से इंफेक्टेट होने के चलते गूगल ने प्ले स्टोर निकाले सभी 17 ऐप्स। 2 लाख से भी ज्यादा मोबाइल यूजर्स ने डाउनलोड किया हुए हैं ये ऐप्स

मोबाइल में आया एक भी वायरस पूरे स्मार्टफोन को खराब कर देता है, अगर आप को बताया जाये कि यह वायरस किसी पैन ड्राइव या फाइल शेयर से नहीं बल्कि ऐप्स की वजह से आ रहा है तो आप चौंक जाएंगे, लेकिन ऐसा हो रहा है। इसी को देखते हुए गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है। यह फोन आप के मोबाइल फोन में भी हो सकते हैं। जो वायरस इंफेक्टेट होने की वजह से आप के मोबाइल को खराब कर सकते हैं। अगर आप भी उन ऐप्स के नाम जानना चाहत हैं तो देखें पूरी खबर।

दरअसल, जुलाई से सितंबर के दूसरे हफ्ते के बीच गूगल ने प्ले स्टोर पर 17 वायरस इंफेक्टेट ऐप्स (Virus Apps) को पाया है। जिन्हें गूगल प्ले ने स्टोर से डिलीट भी कर दिया है इनमें से 11 ऐप्स को जुलाई माह में और बाकी बचे ऐप्स को अगस्त माह में हटा दिया है। गूगल प्ले ने ये ऐप्स स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा इन ऐप्स को गलती से भी डाउनलोड न कर लें। इस वजह से हटा दिया है। अब ये 17 ऐप्स (Google Play Store) गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं । इन 17 ऐप्स में नया वेरिएंट मैलवेयर जोकर पाया गया था।

वहीं बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म Pradeo के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डिटेक्ट करने से पहले 200,000 बार इन 17 ऐप्स को डाउनलोड किया गया है। यह है वो 17 ऐप्स। फोन में हो तो तुरंत कर दें डिलीट

imagecompress.android

contact.withme.texts

hmvoice.friendsms

remindme.alram

training.memorygame

relax.relaxation.androidsms

cheery.message.sendsms

Emoji Wallpaper

Separate Doc Scanner

Fingertip GameBox

peason.lovinglovemessage

file.recovefiles

LPlocker.lockapps

Safety AppLock

Convenient Scanner 2

Push Message- Texting & SMS

Tags

Next Story