कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख इस दिग्गज कंपनी ने अगले 1 साल तक कर्मचारियों को दिया Work From Home

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख इस दिग्गज कंपनी ने अगले 1 साल तक कर्मचारियों को दिया Work From Home
X
दूसरी कंपनियों पर भी पड सकता है गूगल के इस फैसले का असर। ये कंपनी भी अपने कर्मचारियों का कर बढ़ सकती हैं वर्क फ्रॉम होम।

कोरोना के बढते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते देश विदेश के साथ ही ज्यादातर भारतीय कंपनियों ने कर्मचारियों को (Work From Home) वर्क फ्रॉम होम कर दिया है। इसबीच ही टॉप 10 कंपनियों में आने वाली (Google Search Engine) गूगल सर्च इंजन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लेकर अगले एक साल तक का फैसले ले लिया है। दरअसल कंपनी ने अगले एक साल यानि जुलाई 2021 तक अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कह दिया है। इसबीच कंपनी का कार्यालय बंद रहेगा।

दरअसल, इंटरनेट सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी गूगल ने फैसला लिया है कि उसके 200,000 कर्मचारियों समेत संविदा पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी अगले साल जून तक अपने घर से ही काम करेंगे। इस फैसले की घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Google CEO) सुंदर पिचाई ने की है। इससे पहले गूगल ने इस पूरे साल कार्यालयों को बंद रखने की योजना की घोषणा की थी। जिसे अब और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को जानकारी दी कि मैं जानता हूं कि इस बढ़ाई गई अवधि पर कर्मियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया होगी और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं और आप खुद का ध्यान रखें। वहीं गूगल के इस फैसले का असर दूसरी बड़ी कंपनियों पर भी हो सकता है। माना जा रहा है दूसरी कंपनियां भी अपने ऑफिस बंद कर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम हेाम पर भेज सकती हैं। इसके साथ ही महामारी के बीच भी आईटी कंपनियां ऑनलाइन काम करने के मामले में भी आगे चल रही हैं।

Tags

Next Story