अब रास्तों के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी बताएगा Google Maps, साथ ही बचाएगा आपका पैसा, जानिए कैसे...

अब रास्तों के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी बताएगा Google Maps, साथ ही बचाएगा आपका पैसा, जानिए कैसे...
X
लेकिन अब गूगल मैप्स (Google Maps) एक नया और शानदार फीचर लाया है जो आज के समय की बड़ी जरूरत पूरी करेगा। आपको बता दे कि, Google Maps ने Air Quality Layer के नाम से एक नया फीचर अपनी ऐप में जोड़ा है इस नए फीचर के जरिये यूजर्स हवा की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। यह फीचर अभी तक अमेरिका में सभी android और ios यूजर्स के डिवाइसेज में आ चुका है।

गूगल ऐप (Google App) बेहद काम की एक ऐसी ऐप (App) है जिसका प्रयोग हर कोई करता है। हर भूला भटका गूगल एप का सहारा लेता है। वहीं इससे रास्ता भटके लोगो को रास्ते पर लाया जा सकता है। गूगल मैप के द्वारा उस रास्ते में मिलने वाले ट्रेफिक जाम और यात्रा के दौरान लगने वाले समय का भी पता चलता है।

लेकिन अब गूगल मैप्स (Google Maps) एक नया और शानदार फीचर लाया है जो आज के समय की बड़ी जरूरत पूरी करेगा। आपको बता दे कि, Google Maps ने Air Quality Layer के नाम से एक नया फीचर अपनी ऐप में जोड़ा है इस नए फीचर के जरिये यूजर्स हवा की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। यह फीचर अभी तक अमेरिका में सभी android और ios यूजर्स के डिवाइसेज में आ चुका है।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इस नए फीचर से यूजर्स को यह पता चल जाएगा कि बाहर की हवा कैसी है और उन्हें मौसम से कैसी उम्मीद रखनी चाहिए। चाहे मौसम अच्छा हो या बुरा हो सभी प्रकार की स्तिथि का पता इस नए फीचर से लगाया जा सकता है। यूजर्स अभी तक Google maps में समय और ट्रैफिक जाम देखकर घर से बाहर किसी यात्रा पर निकलते थे, अब यूजर्स अपनी इस फीचर के द्वारा हवा की गुणवत्ता का भी पता लगा सकते हैं।

गूगल मैप्स के ऐप पर आपको पता चल जाएगा कि पूरे सफर में आपको कितना टोल (Toll) देना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि जब आप कहीं शहर के बाहर जा रहे हैं और गूगल मैप्स पर रूट लगाते हैं, तो आपको यहभी बताया जाएगा कि किस रूट में आपको कितना टोल देना होगा। टोल की कीमत से भी आप रास्ते का चुनाव कर सकते हैं। कम टोल वाले रास्ते या टोल-फ्री रास्ते को चुनकर आप पैसे की भी बचत कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, iOS के लिए गूगल मैप्स टोल टैक्स करने का फीचर हर मार्ग के लिए उपलब्ध नहीं है। Google ने कहा है कि यूजर्स अमेरिका, भारत, जापान और इंडोनेशिया में लगभग 2000 टोल सड़कों के लिए Android और iOS पर टोल की कीमतें देखना शुरू कर देंगे। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में कितनी टोल सड़कें इस Google मैप्स सुविधा का हिस्सा हैं।

Tags

Next Story