Google Maps Updates : अब टोल के बारे में पूरी जानकारी देगा गूगल मैप, इस कमाल के नए फीचर से सफर होगा आसान

नई दिल्ली। सफर के दौरान अगर आप रास्ता भटक जाएं या फिर किसी नई जगह ले जाने में गूगल मैप्स सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है। गूगल मैप्स ना ही आपको सही रास्ता बताती है साथ ही आप वहां कितने देर में पहुंच सकते हैं इसकी भी पूरी जानकारी देती है। अब गूगल मैप्स एक दिलचस्प अपडेट पर काम कर रहा है। जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इस अपडेट से आपका सफर और बेहतर तरीके से हो सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Maps अब आपको बताएगा कि किन सड़कों पर टोल गेट (Toll Gate) हैं और आपको टोल टैक्स (Toll tax) के रूप में कितना भुगतान करना होगा। यह आपको फैसला लेने में मदद करेगा कि आप Toll gates वाली सड़क लेना चाहते हैं या नहीं। यह Feature कथित तौर पर शुरुआती स्टेज में है, और यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि यह Feature सभी देशों में उपलब्ध होगा या नहीं।
लोगों का बचेगा समय
गूगल मैप्स के नए फीचर से यूजर्स कई तरह की सहूलत मिल सकेगी। अक्सर जब आप किसी सफर पर निकलते हैं, तो रास्ते में बहुत सारे टोल गेट देखकर आप हैरान रह जाते हैं। इसलिए यदि Google मैप्स आपको इस बारे में जानकारी देने में सक्षम है कि कुल टोल कितना खर्च होगा और आपके रास्ते में कितने टोल गेट गिरेंगे, तो आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आप टोल गेटों से भरी उस सड़क को लेना चाहते हैं या नहीं. यह यूजर्स को समय बचाने में भी मदद कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS