Google Meet में आए दो नए फीचर, पोल लेना और प्रश्न पूछना हुआ आसान

Google Meet में आए दो नए फीचर, पोल लेना और प्रश्न पूछना हुआ आसान
X
Google Meet में गूगल ने दो नए फीचर जोड़े हैं। इन फीचर्स की मदद से यूजर लाइव स्ट्रीम के दौरान पोल ले और Q&A की सुविधा का उपयोग भी कर सकेंगे। यह यूजर्स को बेहतर उपयोग का अनुभव कराएगी। कंपनी ने इन सुविधाओं को पहले ही रोल आउट करना शुरू कर दिया है और ये आने वाले कुछ हफ्तों में यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

Google Meet New Feature: गूगल ने Google Meet में एक नया फीचर शुरू किया है जो एडमिन को लाइव स्ट्रीम के दौरान पोल और Q&A की सुविधा देगा। काफी समय से गूगल अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet में नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में कंपनी के द्वारा Google Meet में कंपेनियन मोड, अपडेटेड पिक्चर-इन-पिक्चर मोड और फुल एचडी वीडियो कॉल में एक नया चेक-इन फीचर रोल आउट किया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह Google मीट मीटिंग में लाइव स्ट्रीम के लिए पोल और Q&A सुविधाएं शुरू कर रही है। पहले यह सुविधाएं केवल ट्रेडिशनल Google मीट मीटिंग में ही उपलब्ध थी।

एक ब्लॉग पोस्ट में Google ने इन परिवर्तनों के बारे में लिख कर बताया कि अगर आप किसी वीडियो मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, तो मीटिंग होस्ट अब प्रश्नोत्तर और पोल सुविधाओं को चालू कर सकते हैं, जो पहले केवल ट्रेडिशनल मीट मीटिंग में पेश किए जाते थे।

कंपनी ने कहा कि यह Q&A फीचर यूजर्स को अपने ऑडियंस से बेहतर और आसान तरीके से जुड़ने का मौका देगा। यह स्कूल और ऑफिस या वर्क प्लेस दोनो के लिए ही सुविधाजनक होगा। गूगल ने कहा कि इसकी मदद से एजुकेटर्स स्टूडेंट्स से प्रश्न कर सकेंगे और जवाब भी प्राप्त कर पाएंगे। यह छात्रों को अपने डाउट्स भी क्लियर करने और प्रश्न पूछने में सहायता करेगा। बिजनेस परपज के लिए इसे यूज करने वाले भी इस फीचर का उपयोग कर मीटिंग को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं। इसकी मदद से हर कोई कॉल की फ्लो को बाधित किए बिना प्रश्न कर के उत्तर प्राप्त कर सकता है।

Also Read: बरसात के मौसम में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जाने टिप्स

गूगल ने पोल फीचर के बारे में कहा कि यह मीटिंग में जुड़े लोगों की तुरंत राय लेने में सक्षम है। यूजर लाइव स्ट्रीम के दौरान पोल फीचर का उपयोग कर सकते है। जिससे उन्हें मीटिंग के कंटेंट को समझने में मदद मिलेगी।

जहां तक इस फीचर की उपलब्धता का सवाल है। Google का कहना है कि ये दोनों सुविधाएं Google वर्कस्पेस एंटरप्राइज एसेंशियल प्लस, एंटरप्राइज स्टार्टर, एंटरप्राइज प्लस, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एजुकेशन प्लस और टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने इन सुविधाओं को पहले ही रोल आउट करना शुरू कर दिया है और ये आने वाले कुछ हफ्तो में उपलब्ध होगा।

Tags

Next Story