YouTube New Feature: यूट्यूब ला रहा नया फीचर, लेकिन ये यूजर्स ही उठा पाएंगे फायदा

YouTube New Feature: Google स्वामित्व वाले YouTube ने घोषणा की है कि वह एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को 2x गति से आसानी से वीडियो देखने की सुविधा देगा। कंपनी ने कहा कि "वीडियो देखते समय प्लेबैक स्पीड को ऑटोमेटिक रूप से 2x तक बढ़ाने के लिए प्लेयर पर कहीं भी देर तक दबाकर रखें।" हालांकि फीचर अभी टेस्टिंग में है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो यह फीचर यूजर्स के लिए मददगार होगा क्योंकि वर्तमान में यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्लेबैक गति बढ़ाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है। जो कुछ लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। कंपनी ने एक अन्य फीचर के बारे में भी बताया है। जिसका वह परीक्षण कर रही है, जो यूजर्स को सर्च के समय बड़े प्रीव्यू प्रदान करेगी। YouTube पर वीडियो को आगे या पीछे करने पर जो प्रीव्यू हमें देखने को मिलता है। उस प्रीव्यू थंबनेल को बड़ा कर दिया गया है। इससे यूजर्स के लिए सटीक टाइम ढूढ़ना आसान हो जाएगा, जिसे वो देखना चाहते हैं। हालांकि प्रीमियम यूजर्स 13 अगस्त तक इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
Also Read: गूगल Album Archive कल से हटा देगा सारा डेटा
इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह एक नए लॉक स्क्रीन फीचर (Lock Screen Feature) का परीक्षण कर रही है, जो यूजर्स को वीडियो देखते समय टच इनपुट को डिसेबल करने की अनुमति देगा। यह अचानक से स्क्रीन पर टच हो जाने के कारण वीडियो के रुक जाने, स्किप हो जाने जैसी समस्याओं से छुटकारा देगा। घोषणा के समय यह लॉक स्क्रीन सुविधा 30 जुलाई तक प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थी, हालांकि कंपनी ने इसे 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पिछले महीने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने कहा था कि वह एड ब्लॉकर्स का उपयोग करने वाले लोगों के लिए थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी (Three-Strike Policy) का परीक्षण कर रहा है। इस फीचर के आ जाने से यूजर्स को काफी सुविधा होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS