अब Google Pay ने शुरू किया एनएफसी सिस्टम, यूजर्स को मिलेंगा दोनों सर्विस का फायदा

पेमेंट ट्रांजेक्शन वॉलेट गूगल पे अब भारत में अपने (Google Payment App) पैमेंट ऐप में नई सर्विस शुरू करने जा रही है। यह सविर्स गूगल ने (User) यूजर्स के लिए पेमेंट को और आसान के साथ ही दूसरी सुविधा यानि (NFC System) सिस्टम के जरिए पेमेंट करने के ऑप्शन को शुरू कर सकती है। इस से Google को टोकन पैमेंट कार्ड स्टार्ट करने में मदद मिलेगी। वहीं कंपनी ने इस सर्विस के बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है, लेकिन, कुछ सपॉर्ट पेज को लाइव कर दिया है।
इस ऑप्शन में ऐसे करें गूगल पे से पेमेंट
रिपोर्ट के अनुसार, (Google Pay) क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ऐप से जोड़ने के लिए स्पोर्ट जारी कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को (Google App) से अपना कार्ड जोड़ने के लिए बैंक से प्राप्त ओटीपी दर्ज करके अपने कार्ड को वेरीफाई करना होगा। इसके बाद Google पे पर टैप का ऑप्शन आता है। जिसे दबाने पर पैमेंट फंक्शन आता है। इसका इस्तेमाल स्मार्टफ़ोन से तुरंत पैमेंट करने के लिए NFC- enabled टर्मिनलों में किया जा सकता है। वहीं यह गूगल पे की यह फीचर अभी ऐक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स तक ही सीमित है। गूगल पे अपनी सर्विसों को और बढाने के लिए दूसरे बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को भी इससे जोडा जा सकेगा। इसके साथ ही Google ने एक सपोर्ट पेज भी बनाया है। जिसका Google पे ऐप में क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ने के स्टोप्स का डिस्क्रिप्शन देता है।
यह है एनएफसी, यूजर्स को होगा बडा फायदा
बता दें कि NFC एक वायरलेस डाटा ट्रांसफर प्रासेस है। इसे Near Field Communication के नाम से जाना जाता है। इस प्रासेस के जरिए कॉन्टैक्टलेस तरीके से पेमेंट समेत तमाम तरह के कार्य किए जा सकते हैं। इसके साथ ही अक्सर आपने ऑडियो डिवाइस में NFC फीचर्स सपोर्ट के बारे में सुना होगा। यह फीचर लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल समेत अन्य डिवाइस को एक तय दूरी तक कनेक्ट कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS