Google Pixel Tab कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

Google Pixel Tab कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
X
Google Pixel Tab: 10 मई को गूगल का एनुअल डेवलपर (Google Annual Developer) इवेंट कैलिफोर्निया (Event California) में आयोजित होने जा रहा है। इस मौके पर कई सारी कंपनियां अपने गैजेट्स लॉन्च करेगी। इस इवेंट में Google Pixel Tab भी लॉन्च होगा। यहां देखें फीचर्स और कीमत।

Google Pixel Tab कल यानी बुधवार को लॉन्च होने जा रहा है। 10 मई को गूगल का एनुअल डेवलपर इवेंट (Google Annual Developer Event) कैलिफोर्निया में आयोजित होने जा रहा है। इस मौके पर कई सारी कंपनियां अपने गैजेट्स लॉन्च करेंगी। इसके साथ गूगल पिक्सल टैब भी लॉन्च होगा। इसके अलावा भी कई गूगल अपने कुछ अन्य गैजेट्स भी लॉन्च करने जा रहा है। इस टेबलेट के लॉन्च होने से पहले ही इसकी जानकारी लीक हो चुकी है। एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। यहां देखें टेबलेट के फीचर्स और कीमत।

यहां देखें टेबलेट के फीचर्स

Google Pixel Tab में आपको 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें 8MP के दो कैमरे मिलेंगे, जिनमें से एक फ्रंट और एक रियर साइड कैमरा होगा। बताया जा रहा है कि ये टेबलेट एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। इसके साथ ही इसमें गूगल टेन्सर G2 चिसपेट का सपोर्ट मिलने की संभावना है। ध्यान रहे कि यह जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है। अगर आपको आधिकारिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

OnePlus Pad फरवरी महीने में हुआ था लॉन्च

बता दें कि वनप्लस ने अपना पहला टैब, OnePlus Pad इसी साल के फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि उस वक्त इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। पिछले महीने वनप्लस कंपनी ने अपने फोन की कीमत रिवील की थी, जब इसे बिक्री के लिए लाइव किया था। कंपनी ने इस टेबलेट को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें से पहला है 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है।

वहीं, दूसरा वेरिएंट आता है 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ। इस टेबलेट की कीमत 39,999 रुपये है। बता दें कि वनप्लस पैड में 11.61 इंच की डिस्प्ले, 9,510MAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़े...आज शाम लॉन्च होगा POCO F5, यहां देखें ये Phone क्यों है खास

Tags

Next Story