Google Pixel Watch 2 भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार, तारीख को लेकर कंपनी का बड़ा ऐलान

Google Pixel Watch 2 भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार, तारीख को लेकर कंपनी का बड़ा ऐलान
X
Google Pixel Watch 2 को कंपनी ने लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसके फैन यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह वॉच मार्केट में कब आएगी और इसकी खासियत क्या है। जानें पूरी डिटेल...

Google Pixel Watch 2: स्मार्टवॉच खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। Google ने भारत में Pixel Watch 2 के लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी ने यह घोषणा इंस्टाग्राम और ट्विटर जानकारी देते हुए की है। बता दें कि यह गूगल की पहली स्मार्टवॉच होगी। गूगल की पहली स्मार्ट वॉच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इंतजार का हर मिनट सार्थक है। जल्द ही इस नई Pixel Watch 2 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के इस खुलासे ने गूगल स्मार्टवॉच के लिए लोगों और Google के प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है।

Google Pixel Watch 2 की खासियत

कंपनी की ओर से जारी टीजर में बताया गया है कि पिक्सेल वॉच 2 अन्य वॉच से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इस वॉच में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग का एक संशोधित सेंसर लगाया गया है। पिक्सेल वॉच 2 में पीछे की तरफ छोटे एलईडी के साथ अधिक गोलाकार डिजाइन है। Google ने इस पुनरावृत्ति के लिए सैमसंग के Exynos चिप के बजाय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्लस प्लेटफॉर्म को चुना है। यह भी कहा जा रहा है कि इस वॉच में 306mAh की बैटरी भी लगी हुई है। जो कि पिछले मॉडल से थोड़ी बड़ी है। वहीं, इस वॉच को खास बनाने के लिए वॉच ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट वेयर OS4 सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है।

अक्टूबर में किया जाएगा लॉन्च

कंपनी ने टीजर जारी कर स्मार्टवॉच की एक झलक दिखाई है, जिसमें एक कर्व्ड डिस्प्ले, क्राउन बटन और एक भूरे रंग का बैंड दिखाया गया है। Pixel Watch 2 को 4 अक्टूबर को Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन की रिलीज के साथ लॉन्च किया जाना है। दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। Google द्वारा "मेड बाय गूगल" बैनर के तहत आयोजित लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में होगा। Pixel 8 और Pixel 8 Pro के टीजर में पिछली Pixel 7 सीरीज के समान वाइजर डिजाइन का संकेत दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग के बाद यह वॉच आसानी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगी। जिसे आप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- भारत में 4 Electric SUVs को लॉन्च करेगी महिंद्रा, इन मॉडल्स को किया जाएगा शामिल, पढ़ें पूरी डिटेल

Tags

Next Story