Google आपको दे रहा Diwali का स्पेशल गिफ्ट, मोबाइल में करना होगा यह काम

Google Diwali Gift: इस दिवाली (Diwali) आपको गूगल एक बेहद ही खास गिफ्ट (Google gift) दे रहा है। गूगल हमेशा ही त्योहार (festivals) और खास अवसरों को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करता है। इस बार दिवाली के मौके पर गूगल एक खास फीचर (Google feature) लेकर आया है। इसके जरिए गूगल आपको अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य किसी भी सिस्टम पर दीये जलाने का मौका दे रहा है।
गूगल इंडिया के ट्विटर हैंडल से Google Diwali Surprise की जानकारी साझा की गई। ट्विट में लिखा गया है कि एक खास सरप्राइज के लिए सर्च करें, दिवाली। अगर आप गूगल पर Diwali सर्च करते हैं तो आपके सामने एक दीया आएगा। इसके बाद आप इस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई और दीये आ जाएंगे। अब आप अपने कर्सर को इन दीये पर लेकर जाएंगे तो अन्य दीये भी जलने लगेंगे। इसके बाद आपकी स्क्रीन दीयों के रोशनी से जगमग हो जाएगी।
just here to say
— Google India (@GoogleIndia) October 16, 2022
🪔 🪔
🪔 🪔
search "Diwali"
🪔 for a 🪔
surprise
🪔 🪔
🪔 🪔
इस तरह काम करेगा गूगल का दिवाली स्पेशल फीचर
सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल खोलें।
सर्च बार पर जाकर Diwali या Diwali 2022 सर्च करें।
होम पेज पर दिख रहे दीये पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर कई अन्य दीये भी दिखने लगेंगे।
अब आपको जले हुए दीये पर क्लिक करके अन्य दीयों को जलाना है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन दीयों के स्पार्कलिंग लाइट से जगमगा जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS