Google का नया ऐलान, दिसंबर से डिलीट होने लगेंगे ये अकाउंट, जानें पूरी डिटेल

Google ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसको लेकर Google की ओर से जानकारी दी है। गूगल ने कहा है कि वो अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट कर रहा है। इसके तहत दिसंबर से उन अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा, जो दो साल से या उससे अधिक समय से एक्टिव नहीं हैं। अगर आपने भी अपना अकाउंट लॉग इन नहीं किया है, तो जल्द उसे ऑन करें। गूगल के इस फैसले के बाद कहीं आपका अकाउंट भी डिलीट नहीं हो जाए। अगर Google की ओर से ऐसा किया जाता है, तो उसमें आपका पूरा डेटा और सब कुछ डिलीट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अब Twitter की तरह Gmail पर भी मिलेगा ब्लू टिक, Google ने किए अहम बदलाव
क्या कहती है Google की इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी
गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलिट करने की बात कही है। जिन यूजर्स ने पिछले 2 सालों से अपना अकाउंट यूज नहीं किया है, वो बंद कर दिए जाएंगे। यानी की अगर आपने दो साल या उससे अधिक अपने अकाउंट से लॉग-इन नहीं किया, तो Google उसे दिसंबर 2023 तक बंद कर देगा।
अगर आप ने बहुत दिनों से गूगल के फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया है, तो ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। गूगल अकाउंट का मतलब है आपका Gmail अकाउंट, बहुत लोग Gmail पर अकाउंट बनाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं और उसका उपयोग नहीं करते। ऐसा हम चाहे मुफ्त के 15GB स्टोरेज का फायदा उठाने के लिए करें या अपने बिजनेस और पर्सनल अकाउंट्स को अलग-अलग करने के लिए करें। अगर आप अकाउंट बनाकर भूल गए हैं, तो अब गूगल भी आपको भूल जाएगा।
Google का ऐसा करने के पीछे क्या है कारण
गूगल के अनुसार, ऐसा कदम वो अपने अकाउंट्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठा रहा है। अकाउंट्स का 2-Step Verification (2FA) इनेबल न होना भी उनके डिलीट होने का सबसे बड़ा कारण है। Google के मुताबिक, इस प्रकार के अकाउंट्स कुल अकाउंट्स के 10 प्रतिशत हैं, जिन्हें हैकर्स आसानी से टार्गेट कर लेते हैं।
क्या सभी अकाउंट्स एक साथ बंद होंगे
बिल्कुल नहीं, ये आंकड़ा देखने भर को 10 फीसदी है, लेकिन ये संख्या करोड़ों में है। गूगल इस प्रोसेस को कई स्टेप्स में करेगा। सबसे पहले वो अकाउंट डिलीट होंगे, जो केवल एक बार यूज हुए हैं। बाकी अकाउंट्स पर अगर यूजर ने रिकवरी इमेल जोड़ रखा है, तो उस पर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। अगर आप कोई रिस्पॉन्स नहीं देते हैं, तो आपके अकाउंट की कहानी खत्म।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS