अगले 5 सालों में Google भारत में करेगी 75000 करोड़ रुपये का निवेश, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

आने वाले दिनों में भारत में विदेशी कंपनियों का निवेश बढेगा। इनमें गूगल भी शामिल हो गई है। जिसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि वह अगले 5 से 7 साल के अंदर भारत 75 हजार करोड रुपये का निवेश करेगी। कंपनी यह निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष' के जरिये करेगी। भारतीय मूल के पिचाई ने 'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कंपनी की यह घोषणा भारत के भविष्य और उसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के भरोसे को दिखा है।
दरअसल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि आज मैं गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष' की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इस पहल के तहत हम अगले पांच से सात साल में भारत में 10 अरब डालर यानी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा निवेश भारत के डिजिटलीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित होगा। इसमें हर भारतीय तक उसकी भाषा में सस्ती पहुंच और सूचनाओं को उपलब्ध कराना है। भारत की जरूरत के अनुसार, नये उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करना, कारोबारियों को डिजिटल बदलाव के लिए सशक्त करना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए कृत्रिम मेधा और प्रौद्योगिकी लाभ पहुंचाना शामिल है।
इसकी चर्चा सुंदर पिचाई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से बातचीत की और इस विश्वविख्यात कंपनी द्वारा शिक्षा, डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताई। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह मेरा सुंदर पिचाई से बहुत ही लाभदायक संवाद हुआ। हमारे बीच कई विषयों पर बातचीत हुई, विशेषकर भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तकनीक की शक्ति का फायदा उठाने के संबंध में भी। बातचीत के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर विकसित हो रही नई कार्य संस्कृति के अलावा खेल जैसे क्षेत्रों में इस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बारे में भी पिचाई से चर्चा हुई। दोनों के बीच डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी बातचीत हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS