सस्ता स्मार्टफोन बनाने के लिए जियो के साथ मिलकर काम कर रहा गूगल, जानें कब तक आएगा ये सबसे किफायती फोन

सस्ता स्मार्टफोन बनाने के लिए जियो के साथ मिलकर काम कर रहा गूगल, जानें कब तक आएगा ये सबसे किफायती फोन
X
गूगल ने पिछले साल 33,737 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स की 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। दोनों कंपनियों ने एक किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए एक वाणिज्यिक समझौता भी किया था।

नई दिल्ली। देश भर में बढ़ते मोबाइल फोन के क्रेज ने स्मार्टफोन की मार्किट (Smartphone Market) में क्रांति ला दी है। स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता (Smartphone Users) जिस हिसाब से बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि आगे चलकर फोन कंपनियों के बीच मुकाबला और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। स्मार्टफोन यूजर्स कम बजट में अच्छे फीचर वाले फोन कंपनियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में अब जल्द ही आपके सामने गूगल का भी सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश होने वाला है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने गुरुवार को कहा कि कंपनी एक किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए जियो (Jio) के साथ मिलकर काम कर रही है।

गूगल ने पिछले साल 33,737 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स की 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। दोनों कंपनियों ने एक किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए एक वाणिज्यिक समझौता भी किया था। पिचाई ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा पत्रकारों के साथ आभासी कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक किफायती फोन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उनके (Jio) के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस फोन को पेश किए जाने की संभावित तारीख और कीमत के बारे में नहीं बताया।

सस्ते स्मार्टफोन से लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने में मिलेगी मदद

सस्ती डेटा दरों के साथ ही किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता से देश भर में अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने में मदद मिल सकती है। जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल का निवेश 'गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड' (Google For India Digitization Fund) का हिस्सा था जिसकी घोषणा पिछले साल की गई थी। पिचाई ने गुरुवार को कहा कि गूगल अपने 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारतीय डिजिटाइजेशन फंड (IDF) से निवेश के नए अवसरों की भी तलाश कर रही है और इस साल के अंत में कुछ घोषणाएं की जाएंगी। पिचाई ने कहा कि महामारी ने लोगों के जीवन में प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित किया है।

Tags

Next Story