EPFO खाताधारकों को अब 7 लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ, अब होगा ये फायदा

केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन योजना को बढाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। वहीं (EDLI Plan) अनिवार्य रूप से कर्मचारी भविष्य निधि योजना के सभी ग्राहकों को जीवन बीमा की दिशा में योगदान करने के लिए प्रदान की जाती है। ईडीएलआई ने बीमारी, दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों के चलते मृत्यु की स्थिति में बीमाधारक के नामित लाभार्थी को एकमुश्त भुगतान का प्रावधान करता है।
दरअसल, EDLI योजना का उद्देश्य कर्मचारी की (Death) मृत्यु के बाद परिवार के सदस्य को (Income Security) इनकम सुरक्षा करना है। यह बेनिफिट कंपनी और केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी को दिया जाता है। यह योजना EPF और EPS के संयोजन में काम करती है। इसके तहत किसी Subscriber को लाभ लेने के योग्य बनने से पहले लगातार 12 महीने काम करना जरूरी नहीं है यानी अगर व्यक्ति ने साल भर में एक महीने का गैप ले लिया है तो भी वो इसका फायदा लेने के योग्य नहीं होगा।
वहीं ईपीएफ सब्सक्राइबर (EPF Subscriber) की असमय मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं। क्लेम करने वाला यदि माइनर है तो उसकी तरफ से उसका गार्जियन क्लेम कर सकता है. इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी को डेथ सर्टिफिकेट, सक्सेशन सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल्स देने की जरूरत होगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS