राहत पैकेज के बाद MSME की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरकार ने किया आसान, Udyam पोर्टल पर झटपट हो जाएगा काम

राहत पैकेज के बाद MSME की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरकार ने किया आसान, Udyam पोर्टल पर झटपट हो जाएगा काम
X
सरकार ने एमएसएमई उद्योग को बढ़ाने के लिए शुरू किया पोर्टल। आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे नये उद्यमी।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने जहां तमाम इंतजाम किये। इसी तरह के इंतजाम अब सरकार अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए कर रही है। इसी में सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर वित्त मंत्री तक बीते हफ्तों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) की मदद के लिए राहत पैकेज देने से लेकर रजिस्ट्रेशन को आसान बना चुके हैं। अब इसी कड़ी में सरकार ने MSME सेक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए एक खास पोर्टल शुरू कर दिया है। जिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमएसएमई के लिए आधार से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

वित्त मंत्रालय ने MSMEउद्योगों के रजिस्ट्रेशन को ज्यादा आसान और प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। अब udyamregistration.gov.in पर जाकर नये उद्यमी आसानी से खुद को सरकार के साथ रजिस्टर कर पाएंगे। इस पोर्टल पर उद्यमियों को किसी विशेष दस्तावेज या प्रमाण देने की जरूरत नहीं होगी। अब उद्यमी अपने आधार कार्ड के 12 अंको की मदद से रजिस्टर कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी और उद्यमी इसे घर बैठे खुद कर पायेंगे।

इस बिजनेस को मिलेगा बढावा

ईज माय इजी बिजनेस ने एक विशेष रजिस्ट्रेशन नंबर भी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसमें एक क्यूआर कोड होगा। इस कोड को स्कैन कर संबंधित उद्योग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसकी भी उद्यमी को रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही udyamregistration.gov.in पोर्टल पूरी तरह से इनकम टैक्स और GSTIN व्यवस्था से जुड़ा रहेगा।

Tags

Next Story