Petrol-Diesel और LPG सिलेंडर होगा सस्ता!, कीमत कम करने के लिए सरकार ने खेला मास्टर स्ट्रोक

देश में महंगाई तेजी के साथ बढ़ रही है। आंकड़ों को देखें तो बीते महीने अगस्त में खुदरा महंगाई दर (retail inflation rate) में 7 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के बढ़ते दामों से आम जनता परेशान हो गई है। लगातार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार अब एक नए प्लान पर काम कर रही है। बता दें कि इन दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic LPG cylinder) के दाम अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए है।
बीते तिमाही में जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख सरकारी तेली कंपनियों (oil companies) को काफी अधिक घाटा हुआ है। इसका सीधा असर कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई करने और आम जनता को मंहगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ने सरकारी फ्यूल रिटेलर्स को 20,000 करोड़ रुपये मुआवजा देने पर विचार कर रही है। इस राशि के द्वारा फ्यूल रिटेलर्स को राहत देने की कोशिश है। तेली कंपनियों को राहत मिलने से गैस के दामों में अच्छी गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट्स का कहना है कि फ्यूल रिटेलर्स कंपनियों ने सरकार से 28,000 करोड़ रुपये का कॉम्पन्सैशन देने की मांग की हैं, लेकिन वित्त मंत्रालय 20,000 करोड़ रुपये देने को ही तैयार है।
गैस की कीमतों में गिरावट लाने की तैयारी
तेली कंपनियों के हुए घाटे की भरपाई करने के पीछे सरकार का प्रयास घरेलू गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी लाना है। पेट्रोल और डीजल के दाम 100 दिन से अधिक समय ही स्थिर बने हुए हैं। जबकि 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जुलाई महीने में ही एलपीजी के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। पिछले एक साल में घरेलू गैस की कीमतों में 244 रुपये का उछाल आया है। इन दिनों 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है। बता दें कि देश में मुख्य रुप से इंडियन ऑयल (Indian oil), एचपीसीएल (HPCL) और बीपीसीएल (BPCL) पेट्रोलियम कंपनियां तेल की सप्लाई करती हैं। बीते तिमाही के दौरान अतंरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आने के कारण इन तीन सरकारी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS