GST Council Meet 2023: अब कार खरीदना होगा और महंगा, मल्टी-यूटिलिटी वाहनों पर सरकार बढ़ाने जा रही उपकर

GST Council Meet 2023: जल्द ही चार पहिया वाहन खरीदना आपको महंगा पड़ने वाला है। अगर आप भी नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपनी जेब को और ढीला करने के लिए भी तैयार रहें। मल्टी-यूटिलिटी वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST Council) परिषद ने मंगलवार को हुई 50वीं बैठक में 22 प्रतिशत उपकर (Cess) लगाने की सिफारिश पर सहमती जताई है। सभी तरह के यूटिलिटी वाहनों पर यह उपकर लगाने का फैसला किया गया है। अब SUV वाहनों की ही तरह मल्टी-यूटिलिटी वाहनों (MUV) पर भी 22 प्रतिशत उपकर लगेगा। सेडान कारों को असहमति के चलते इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
इससे पहले केवल SUV वाहनों पर ही 22% सेस (Cess) 28% जीएसटी के अतिरिक्त लगता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिषद ने अपने बयान में कहा है कि सभी तरह के यूटिलिटी व्हीकल्स को इस श्रेणी में शामिल करने के लिए कानून में संशोधन किए जाने का फैसला किया गया है।
Also Read: Prime Day 2023 सेल में मिलेगी भारी छूट
इस श्रेणी में केवल उन वाहनों को शामिल किया जाएगा जिनकी लंबाई 4,000 मिमी से अधिक होगी, जिनके इंजन की क्षमता 1500 सीसी से ज्यादा और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी या उससे अधिक हो। इससे पहले किन वाहनों को एसयूवी की श्रेणी में रखा जाएगा इसे स्पष्ट किया गया था। खबरों की मानें, तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा परिषद ने MUV वाहनों पर 22 प्रतिशत सेस लगाने पर सहमत हो गई है। सेडान कारों को इस सूची से बाहर रखा गया है क्योंकि दो राज्य पंजाब और तमिलनाडु इसके खिलाफ थे।
इन वाहनों के बढ़ेंगे दाम
देश में मल्टी यूटिलिटी वाहनों की डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कारेंस जैसी गाड़ियां आती है। सरकार द्वारा बताए गए पैरामीटर के दायरे में आने के कारण इन सभी कारों के दाम में इजाफा देखने को मिलेगा। भारत में बिकने वाली कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। वहीं वाहन के प्रकार पर 1 से 22 प्रतिशत तक उपकर लगाया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS