GST New Rule: आज से बदल गए जीएसटी के नियम, जानें क्या होंगे बदलाव

GST New Rule: आज से बदल गए जीएसटी के नियम, जानें क्या होंगे बदलाव
X
GST New Rule: GST के तहत नए नियम आज से लागू हो गए हैं। 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर करने वाली कंपनियों के उपर यह नए नियम लागू होंगे। जीएसटी के दिशानिर्देशों के अनुसार 5 करोड़ रुपये के बी2बी लेनदेन प्राइस वाली कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक चालान पेश करना अनिवार्य है।

GST New Rule: GST के तहत कंपनियों को लेकर नए नियम आज से यानी 1 अगस्त 2023 से लागू हो गए हैं। जिन कंपनियों का टर्नओवर 5 करोड़ से अधिक है उन पर यह नियम लागू होंगे। इससे पहले यह 10 करोड़ रुपये सालाना या उससे ज्यादा पर लगता था। इसे अब घटाकर आधा कर दिया गया है।

जीएसटी के दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 करोड़ रुपये के बी2बी लेनदेन प्राइस वाली कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक चालान पेश करना अनिवार्य है। केंद्रीय डायरेक्‍ट टैक्‍स और सीमा शुल्क बोर्ड ने 28 जुलाई को ट्वीट के माध्यम से नए नियमों के बदलाव की जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में सीबीआईसी ने लिखा कि जीएसटी टैक्सपेयर्स जिनका किसी भी वित्तीय वर्ष में कुल कारोबार 5 करोड़ से ज्यादा होगा वो 1 अगस्त 2023 से बी2बी से आपूर्ति या निर्यात के लिए ई-चालान पेश करना अनिवार्य होगा। नए नियम से कनेक्शन और अनुपालन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो ई-चालान के नियमों में बदलाव करने से और कम टर्नओवर वाली कंपनियों को इसमें शामिल करने से एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Also Read: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती

क्या है उद्देश्य

नए नियम का उद्देश्य बड़े बिजनेस और छोटे बिजनेस के अंतर को समाप्त करना है। छोटे बिजनेस के लिए करेंट जीएसटी नियमों का कंप्लायंस करना ज्यादा आसान हो सकता है।

राजस्व में वृद्धि

बड़ी कंपनियों पर सख्त जीएसटी नियम लागू करने के पीछे का कारण टैक्स कलेक्शन और सरकारी राजस्व को बढ़ाना है। यह अधिकारियों के अधिक बारीकी से टैक्स चोरी जैसी भावनाओं को कम करने में मदद करेगा।

बेहतर डेटा एनालिसिस

बढ़ते कंप्लायंस के साथ सरकार को ट्रांजैक्शन के बारे में अधिक डेटा तक पहुंच प्राप्त होती है। इसकी मदद से बेहतर डेटा एनालिसिस किया जा सकता है। नई पॉलिसी बनाने, सही निर्णय लेने, और इकोनॉमिक डवलपमेंट को सपोर्ट देने वाले उपायों को सपोर्ट मिलेगा।

Tags

Next Story