Happy New Year 2022: अपने करीबियों को खास अंदाज में करें न्यू ईयर विश, ऐसे बनाएं खुद का WhatsApp Stickers

Happy New Year 2022: अपने करीबियों को खास अंदाज में करें न्यू ईयर विश, ऐसे बनाएं खुद का WhatsApp Stickers
X
Happy New Year WhatsApp Stickers: आज हम आपको WhatsApp पर न्यू ईयर विश करने वाले Sticker डाउनलोड करने के प्रोसेस से लेकर भेजने के अलावा खुद का व्हाट्सएप स्टिकर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

नए साल (Happy New Year) की शुरुआत 31 दिसंबर के रात 12 बजे के बाद से शुरू हो जाती है। काफी लोग धूम-धाम से आने वाले साल का स्वागत करते हैं। वहीं, कुछ लोग कॉल या मैसेज के जरिए अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं (Happy New Year Sticker 2022) देते हैं। मैसेम के जरिए विश (Happy New Year Wishes) करने के लिए ज्यादातर लोग कुछ ऐसा अंदाज पसंद करते हैं जो सामने वाले के लिए स्पेशल रहे। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो अपने परिवार और दोस्तों को अलग अंदाज में नया साल (Happy New Year 2022) विश करना चाहते हैं तो इसके लिए व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Sticker) एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

आज हम आपको WhatsApp पर न्यू ईयर विश करने वाले Sticker डाउनलोड करने के प्रोसेस से लेकर भेजने के अलावा खुद का व्हाट्सएप स्टिकर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

WhatsApp New Year Sticker

अगर आप WhatsApp के जरिए न्यू ईयर विश करने वाले हैं, तो इसके लिए WhatsApp New Year Sticker का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जिस यूजर को विश करने वाले है, उसका चैट विंडो ओपन कर टाइपिंग बॉक्स पर क्लिक करें यहां आपको स्माइल ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक कर आप मौजूदा स्टिकर पैक देख सकते हैं। यहां आपको प्लस आइकन भी नजर आ रहा होगा, उस पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉलिंग करने पर गेट मोर स्टीकर्स का ऑप्शन आएगा। जिस पर टैब करने के बाद गूगल प्ले-स्टोर ऑपन हो जाएगा। अब यहां "whatsapp sticker for new year" सर्च कर लें। इसके बाद आपको यहां कई स्टिकर पैक नजर आएंगे, जिनमें से आप कोई भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद स्टिकर सेक्शन में से न्यू ईयर वाले स्टिकर किसी को भी भेज सकेंगे।

खुद का व्हाट्सएप स्टिकर बनाने का तरीका

अगर आप अपना खुद का व्हाट्सएप स्टिकर बनाकर भेजना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाना होगा, यहां पर स्टीकर मेकर ऐप (sticker maker app) सर्च कर उसे डाउनलोड कर लें। ऐप को ऑपन करने पर आपको क्रिएट न्यू स्टिकर पैक का विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर आप स्टिकर पैक को नाम देने के साथ गैलरी ऑप्शन पर जाकर कोई भी फोटो चुन सकते हैं। अब चयन की गई फोटो को आप अपने हिसाब से एडिट कर स्टिकर बना सकते हैं। इसके बाद आप किसी को भी इस स्टिकर को भेज सकते हैं।

Tags

Next Story