हार्ले-डेविडसन X440 की ऑनलाइन बुकिंग जल्द होने वाली है बंद, ये बताई जा रही वजह

Davidson X440 Booking will close on 3rd August : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कंपनी हार्ले-डेविडसन X440 की ऑनलाइन बुकिंग (Harley-Davidson X440 Online booking) को बंद करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440) की ऑनलाइन बुकिंग को 3 अगस्त से बंद कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस इस बाइक को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी तक कितने यूनिट्स बिकी है। कंपनी की ओर से इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 3 अगस्त को कंपनी की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी जाएगी। इसके बाद 1 सितंबर से टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी। ये टेस्ट ड्राइव केवल उन कस्टमर्स के लिए होगी, जो पहले ही बुकिंग करा चुके हैं। वहीं अक्टूबर 2023 में बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
इन वेरिएंट को लेकर हो रही बुकिंग
भारत में हार्ले-डेविडसन X440 के दो वेरियंत को बाजार में उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत जो 2.29 लाख रुपये तक की होगी। वहीं, टॉप-टियर 'एस' वेरिएंट के लिए 2.69 लाख रुपये तक होगी।
यहां होगा बाइक का प्रोडक्शन
खबरों की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प राजस्थान के नीमराना में हार्ले डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी। यह काम सितंबर में शुरू होगा और फिर अक्तूबर में कस्टमर्स को बाइक डिलीवर कराने की योजना बनाई गई है।
3 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी बाइक
बता दें कि हार्ले-डेविडसन X440 को कंपनी ने 3 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत केवल 2.29 लाख रुपये रखी गई है। हार्ले-डेविडसन की यह अब तक की सबसे सस्ती बाइक है। बाइक लवर इसे 5 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bank Holidays August 2023 : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही पूरी लिस्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS