Haryana Ration Card APL BPL 2023: हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, यहां जानें पूरी डिटेल

Haryana Ration Card APL BPL 2023: हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, यहां जानें पूरी डिटेल
X
हम सभी जानते हैं कि राशन कार्ड रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत आवश्यक दस्तावेजों में एक है। राशन कार्ड से आप सरकार की कई योजनाओं का भी लाभ लें सकते हैं। राशन कार्ड बनवाने की तमाम जानकारियां यहां पढ़िये...

Haryana Ration Card APL BPL 2023: हम सभी जानते हैं कि राशन कार्ड रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत आवश्यक दस्तावेजों में एक है। राशन कार्ड से आप सरकार की कई योजनाओं का भी लाभ लें सकते है। सरकार ने राशन कार्ड को हर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर आवंटित किया है। इस योजना में सब्सिडी रेट पर हर महीने खाद्य पदार्थों जैसे- गेहूं, दाल, चीनी, चावल, तेल आदि को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन करना होगा। हरिभूमि डॉट कॉम इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी सभी जानकारी देगा।

राशन कार्ड को तीन भागों में बांटा गया

APL CARD- एपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को जारी किया जाता है, जिनकी मासिक आय 10000 से अधिक और 1 लाख से कम हो। इस कार्ड का रंग हरा होता है। एपीएल कार्ड धारक को हर महीने 15 KG राशन दिया जाता है।

BPL Card- बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को दिया जाता है। जिन परिवार की वार्षिक आय दस हजार से अधिक न हो। इस कार्ड का रंग पीला होता है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 25 KG हर महीने राशन दिया जाता है।

AAY Card- एएवाई कार्ड योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जो कि गरीब से भी गरीब श्रेणी में हो यानि बीपीएल रेखा से नीचे आने वाले परिवार है। उन्हें सरकार की तरफ से गुलाबी रंग का एएवाई राशन कार्ड होता है। एएवाई राशन कार्ड धारकों को 35 KG हर महीने राशन प्रदान किया जाता है।

नाम

हरियाणा राशन कार्ड 2023 APL/ BPL/AAY Ration card

राज्य

हरियाणा

संबंधित विभाग

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग

उद्देश्य

राज्य के सभी नागरिकों को उचित दर पर राशन प्रदान करना है।

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन /ऑफलाइन

वर्ष

2023

आधिकारिक वेबसाइट

haryanafood.gov.in


आवश्यक दस्तावेज

निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

बिजली बिल

परिवार के सभी सदस्यों की ग्रुप फोटो

मोबाइल नंबर

फोटो

आवेदन कैसे करें ?

- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट haryanafood.gov.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।

- इसके बाद आपको क्विक लिंक्स में ऑनलाइन राशन कार्ड के विकल्प का चयन करना है।

- इसके बाद आपको इस पोर्टल पर login form का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर Registration Here के विकल्प पर Click करना होगा।

- इसके बाद Registration Form खुलकर आ जाएगा।

- इसमें आपको ईमेल, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, फिल करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

- ऐसा करते ही न्यू राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा, इसमें राशन कार्ड डिटेल्स को भरना है।

- सभी दस्तावेज लगाने के बाद Save के बटन पर क्लिक करना है।

Tags

Next Story